Vaibhav Krishna
लखनऊ: लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. आदर्श आचार संहिता खत्म हो चुकी है. ऐसे में अफसरों का तबादला लगातार जारी है. कल यूपी की योगी सरकार ने 16 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया था और आज दो आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है.
जिसमें 2005 बैच के आईपीएस आजमगढ़ के पुलिस महानिरीक्षक (IG) अखिलेश कुमार का तबादला हुआ है उन्हें अब पुलिस महानिरीक्षक (ई.ओ.डब्ल्यू) का चार्ज मिला है. वहीँ 2010 बैच के आईपीएस वैभव कृष्ण को पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ का चार्ज मिला है।
योगी सरकार ने किए थे 16 अफसरों के तबादले:
योगी इससे पहले योगी सरकार ने 16 आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे, जिसमें लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर को हटाकर लखनऊ जोन का एडीजी बनाया था. वहीं एडीजी जोन लखनऊ अमरेंद्र सिंह सेंगर को पुलिस कमिश्नर लखनऊ बनाया था.रमित शर्मा बने एडीजी बरेली:पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा को एडीजी बरेली जोन बनाया गया था. वहीं तरुण गाबा को प्रयागराज का नया कमिश्नर बनाया गया. इनके अलावा रामपुर एसपी के तौर पर विद्या सागर मिश्रा को तैनाती दी गई थी
योगी सरकार ने वर्ष 2005 बैच के आईपीएस अखिलेश कुमार को आर्थिक अपराध अनुसंधान (ईओडब्ल्यू) का आईजी बनाया है. इससे पहले अखिलेश आईजी आजमगढ़ रेंज थे. इसके अलावा लंबे समय से साइड पोस्टिंग में चल रहे 2010 बैच के आईपीएस वैभव कृष्णा को योगी सरकार ने आजमगढ़ का डीआईजी रेंज बनाया है. वैभव कृष्णा को अखिलेश कुमार की जगह पर भेजा गया है।
आपको बतादें अभी कल ही यूपी सरकार ने 16 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है जिनमें लखनऊ और प्रयागराज के कमिश्नर भी शामिल थे।