Apple Users –
कंपनी अपनी डिवाइस के AI feature को मोनेटाइज करेगी और इस फीचर को नए नाम “Apple Intelligence+” के साथ पेश किया जाएगा। ब्लूमबर्ग ने मार्क गुरमैन के हवाले से खबर दी है। मार्क गुरमैन एपल के बारे में सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी अपनी डिवाइस के एआई फीचर को मोनेटाइज करेगी और इस फीचर को नए नाम “Apple Intelligence+” के साथ पेश किया जाएगा। ब्लूमबर्ग ने मार्क गुरमैन के हवाले से खबर दी है। मार्क गुरमैन एपल के बारे में सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।
विस्तार:
एपल ने हाल ही में iOS 18 के साथ एआई का सपोर्ट दिया है, हालांकि आईओएस 18 का अपडेट अभी तक सभी के लिए रिलीज नहीं हुआ है। फिलहाल डेवलपर प्रीव्यू जारी किया गया है। एपल की डिवाइस में एआई को लेकर यूजर्स तो खुश हैं, लेकिन अब नई खबर को पढ़कर दुखी हो सकते हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि कंपनी एआई फीचर्स के इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल लाने पर विचार कर रही है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि:
एआई फीचर पेड करने के बाद यूजर्स को कुछ नए फीचर्स भी मिलेंगे जो कि एक्सक्लूसिव होंगे। एपल ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि उसके एडवांस एआई फीटर्स एपल इंटेलिजेंस के नाम से जाने जाएंगे। इन एआई फीचर्स तो खासतौर पर iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के लिए पेश किया जाएगा।
Apple Intelligence monthly subscription:
एप्पल ने हाल ही में अपने WWDC इवेंट 2024 के दौरान अपने नए iOS 18 को पेश किया था जिसके साथ कंपनी ने कई नए AI फीचर्स को भी रोल आउट किया है। हालांकि अभी iOS का नया वर्जन सिर्फ बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध है लेकिन कंपनी इसे जल्द ही सभी के लिए रोल आउट कर सकती है। वहीं, हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि कंपनी अब AI फीचर्स के लिए भी अपने यूजर्स से पैसे लेने की तैयारी में है।
क्या सभी को मिलेगा Apple Intelligence?
आपको बता दें कि Apple Intelligence सिर्फ 8GB RAM वाले मॉडल्स को सपोर्ट करेगा। इसका मतलब है कि मौजूदा लेटेस्ट आईफोन 15 में भी आप इसका मजा नहीं ले पाएंगे लेकिन प्रो सीरीज में एप्पल के AI फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी पूरे आईफोन 16 लाइनअप में इसे पेश कर सकती है।
READ MORE HERE-