शो में आते ही दूसरी बीवी को भूले अरमान मालिक-

Bigg Boss OTT 3 का आगाज हो चुका है और इस बार ये शो काफी दिलचस्प होने वाला है। शो में यूट्यूबर, एक्टर, मॉडल, पत्रकार, रैपर, पहलवान हर क्षेत्र के कंटेस्टेंट्स आए हैं। इस बार का फॉर्मेट काफी अलग है, जो कभी नहीं हुआ वो भी इस बार हो गया। जी हां!

इस बार शो में यूट्यूबर अरमान मलिक ने अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ एंट्री ली है। स्टेज पर अनिल कपूर ने उनकी शादी के बारे में कई सवाल जवाब किए और साथ ही पूछा कि वह दोनों में से किसके साथ बेड शेयर करना पसंद करेंगे। अरमान में तुरंत ही पायल का नाम लिया।

कृतिका ने बताया कहा हो सकती हैं दिक्कत:

वहीं जब कृतिका को बुलाया जाता है तो उनसे पूछा जाता है अरमान और पायल का उनके साथ आने को लेकर एडवांटेज और डिसएडवांटेज हैं तो वह कहती हैं कि मैं जहां इमोशनल होती हूं तो दोनों संभाल सकते हैं। डिसअडवांटेज ये है कि टास्क में वो सामने होंगे तो उन्हें हराना होगा और उन्हें कम्पीट करना होगा।

बता दें कि शो में जानें से पहले पायल से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा था कि आप शो में किस तरह से फाइट करेंगी खासकर कि जब लड़ाई होती है तो इस पर पायल ने कहा था कि वह ज्यादा गुस्सा नहीं करती हैं और चीजें हैंडल कर लेती हैं। इसके अलावा वह अरमान और पायल को भी कंट्रोल करती हैं।

करण कुंद्रा ने उड़ाया अरमान मलिक का मजाक-

बिग बॉस के घर में अरमान मलिक को अपनी दो पत्नियों के साथ देख करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने उनका मजाक उड़ाया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत करण कुंद्रा के खिलाखिलाने से होती है।

कहते हैं, “बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड प्रीमियर चल रहा है और अरमान मलिक तिकड़ी लेकर बिग बॉस के घर में आ गये हैं। मतलब कि अरमान मलिक और उनकी दो बीवियां बिग बॉस ओटीटी के हाउस में। धन्य हो आप क्योंकि लोगों से यहां एक नहीं संभाली जा रही, आप दो-दो लेकर आओ और वो भी बिग बॉस में। कलेश प्रो मैक्स होने वाला है। थोड़े दिन रुक जाओ आप। यह क्रेजी होने वाला है।”

इस बीवी के साथ शेयर करेंगे बेड अरमान मालिक:

इस बीवी के साथ बेड शेयर करेंगे अरमान मलिक

बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर में अनिल कपूर ने अरमान मलिक के साथ फन गेम खेला। उन्होंने पूछा कि वह बिग बॉस के घर में किसके साथ बेड शेयर करेंगे तो अभिनेता ने पहली पत्नी पायल का नाम लिया और उन्हें सबसे ज्यादा रोमांटिक बताया। वहीं, उन्होंने बताया कि वह कृतिका को शो जीतते हुए देखना चाहते हैं। ग्रैंड प्रीमियर में उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पायल से 6 दिन के अंदर प्यार हो गया था और कृतिका से 7 दिन के अंदर प्यार हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *