Hathras Stampede –
हाथरस में एक सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 87 लोगों की मौत हो गई. मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.
Hathras Stampede Incident:
उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में एक सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से कम-से-कम 87 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में महिलाएँ और तीन बच्चे शामिल हैं. हाथरस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई बसों और टेम्पो में शव लाए जाने की तस्वीरें सामने आई हैं. सत्संग में हिस्सा लेने वाली एक महिला ने बताया कि ये आयोजन एक स्थानीय गुरु के सम्मान में किया जा रहा था और जब श्रद्धालु लौट रहे थे तो उस वक्त भगदड़ मच गई
चश्मदीद ने क्या बताया?
सत्संग में आई एक महिला के सामने यह घटना घटी. महिला ने हादसे की पूरी जानकारी देते हुए बताया,”सत्संग खत्म होने के बाद हम लोग निकलने लगे. भीड़ बहुत ज्यादा थी, तभी अचानक भगदड़ मच गई जिससे कई लोग एक दूसरे के नीचे दब गए. कई लोगों की जान चली गई. मेरे साथ आए कई लोगों की जान चली गई है. मैं भी दब गई थी. लगा था कि मौत हो जाएगी, लेकिन किसी तरह से बच गई.”
https://twitter.com/i/status/1808100704499671544