Kirti chakra Award:

Kirti Chakra

 

Kirti chakra Award:शहीद कैप्टन अंशुमान की पत्नी ने बताई अपनी प्रेम कहानी कहा पहली नज़र में हुआ था प्यार 8 साल का long distance relationship रहा और फिर शादी…..

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 5 जुलाई को सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को उनकी साहस और वीरता के लिए Kirti Chakra और शौर्य चक्र से सम्मानित किया. इस दौरान शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह को अदम्य साहस दिखाने और कर्तव्य के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने के लिए मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. उनका वीरता पुरस्कार पत्नी स्मृति सिंह ने ग्रहण किया. साथ में अंशुमान सिंह की मां भी मौजूद रहीं. अंशुमान सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया के निवासी थे।

अपनी प्रेम कहानी बताते हुए स्मृति सिंह काफी भावुक हो गईं. आखिरी बातचीत को याद करते हुए स्मृति सिंह ने कहा, ’18 जुलाई को हमने इस बारे में लंबी बातचीत की कि अगले 50 सालों में हमारा जीवन कैसा होगा. हम घर बनाने जा रहे हैं।

Smriti Singh ने नम आंखों से लिया सम्मान Kirti chakra Award:

दरअसल, शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह की विधवा पत्नी Smriti Singh और उनकी मां मंजू सिंह राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में पहुंची थीं. दोनों लोग शहीद को दिए गए कीर्ति चक्र को लेने के लिए मंच तक गए. इस दौरान बताया गया कि किस तरह कैप्टन ने अपनी जान की परवाह किए बगैर सियाचिन में जरूरी दवाओं, उपकरणों और अन्य जवानों को बचाने के लिए जान की बाजी लगा दी. जिस समय ये बातें बताई जा रही थीं, उस वक्त स्मृति सिंह की आंखों में आंसुओं को साफ देखा जा सकता है।

Kirti Chakra

वह नम आंखों से अपने वीर पति के उस किस्से को सुन रही थीं, जिसके लिए उन्हें मरणोपरांत Kirti Chakra Award से सम्मानित किया जा रहा था. सफेद रंग की साड़ी पहनकर आई Smriti ने डबडबाई आंखों के साथ राष्ट्रपति से Kirti Chakra सम्मान हासिल किया. वीडियो में स्मृति के चेहरे पर दुख, दर्द और पीड़ा को साफ तौर पर देखा जा सकता है. उनके दुख का अंदाजा भी लग रहा है. राष्ट्रपति ने सम्मान देने के बाद स्मृति के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें ढंढास भी बांधी. यही वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

शहीद कैप्टन अंशुमन की बहादुरी का किस्सा सुना रोने लगीं स्मृति:

Smriti Singh ने अंशुमन से मुलाकात और उनके जीवन के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, “हमारी मुलाकात कॉलेज के पहले दिन हुई थी. हमें पहली नजर में ही प्यार हो गया. एक महीने का बाद उनका सेलेक्शन आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज के लिए हो गया. हमारी मुलाकात इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई थी और वह मेडिकल कॉलेज के लिए सेलेक्ट हो गए. वह बहुत ही ज्यादा बुद्धिमान शख्स थे. एक महीन ने की मुलाकात के बाद ये 8 सालों तक चला लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप था।

Smriti ने आगे बताया, “उन्होंने मुझसे कहा कि अब हमें शादी कर लेनी चाहिए और हमने ऐसा ही किया. दुर्भाग्य से शादी के दो महीने बाद ही उनकी पोस्टिंग सियाचिन में हो गई. 18 जुलाई, 2023 को हमारे बीच लंबी बातचीत हुई, जिसमें हमने चर्चा की कि हमारे जीवन के अगले 50 साल कैसे होने वाले हैं. हमने घर लेने और बच्चों को लेकर बातें कीं.” शहीद कैप्टन की पत्नी ने जब ये बातें बताईं तो उस वक्त उनका गला रुंध आया।

Kirti Chakra

Kirti Chakra

उन्होंने आगे बताया, “19 जुलाई की सुबह हमें फोन आया कि अंशुमन अब दुनिया में नहीं हैं. शुरु के 7-8 घंटों तक हमें यकीन ही नहीं हुआ. हमें नहीं लग रहा था कि ऐसा हो सकता है, लेकिन फिर उनके शहीद होने की पुष्टि हो गई. मैं खुद को समझाने की कोशिश कर रही थी कि शायद ऐसा नहीं हुआ है.” उन्होंने रोते हुए आगे बताया, “मगर अब मेरे हाथ में कार्ति चक्र है, इसका मतलब है कि ये सच है. वह हीरो हैं. हम अपनी जिंदगी को मैनेज कर लेंगे, उन्होंने भी बहुत मैनेज किया. उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाई, ताकि तीन लोगों के परिवार बच सकें।”

कैसे शहीद हो गए कैप्टन अंशुमन सिंह?

कैप्टन अंशुमन सिंह पंजाब रेजिमेंट की 26वीं बटालियन के सेना मेडिकल कोर का हिस्सा थे. वह ऑपरेशन मेघदूत के तहत सियाचिन में मेडिकल ऑफिसर के तौर पर तैनात थे. पिछले साल 19 जुलाई को सियाचिन के चंदन ड्रॉपिंग जोन में हुई भीषण अग्निदुर्घटना के दौरान अंशुमन ने वहां फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की. इसी दौरान मेडिकल इंवेस्टिगेशन सेंटर तक आग फैल गई. ये देखकर कैप्टन अंशुमन ने अपनी जान की परवाह किए बगैर उसमें कूद गए।

Kirti Chakra

शहीद कैप्टन ने सेंटर में इसलिए दाखिल हुए थे, ताकि वह जीवनरक्षक दवाइयों और उपकरणों को बचा सकें. मगर 17 हजार फीट की ऊंचाई पर चल रही तेज हवाओं की वजह से शेल्टर आग की लपटों से घिर गया. उन्हें आग से बचाने की भरपूर कोशिश की गई, लेकिन उन्हें बचाया ना जा सके. उन्हें सियाचिन में वीरगति हासिल हुई।

https://hindii24.com/

https://www.hindustantimes.com/india-news/captain-anshuman-singhs-widow-collects-kirti-chakra-how-army-veterans-reacted-video-101720245433722.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *