Market Valuation of Top Companies: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। बाजार में आई तेजी के बाद टॉप-7 कंपनियों के एम-कैप में भी उछाल आया। सबसे ज्यादा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के बाजार पूंजीकरण में उछाल देखने को मिला। वहीं एचडीएफसी बैंक और एसबआई के एम-कैप में गिरावट आई। आइए इस लेख में जानते हैं कि अब टॉप-10 फर्म का एम-कैप कितना है?
HIGHLIGHTS
- पिछले हफ्ते बीएसई 500 अंक चढ़ा है।
- टीसीएस के एम-कैप में 62,393.92 करोड़ रुपये बढ़ा है।
- एचडीएफसी के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई।
पीटीआई, नई दिल्ली। पिछले हफ्ते Share Bazar में शानदार तेजी देखने को मिली थी। शेयर मार्केट में लिस्टिड टॉप-10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में भी शानदार उछाल आया।
पिछले सप्ताह टॉप-10 में से 7 कंपनियों के एम-कैप 1,72,225.62 करोड़ रुपये बढ़ गए। इन में सबसे सबसे लंबी छलांगआईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने लगाई है।
पिछले हफ्ते बीएई बेंचमार्क में 522.74 अंक या 0.65 फीसदी की उछाल आई है। 12 जुलाई 2024 (शुक्रवार) को सेंसेक्स 622 अंक या 0.78 फीसदी की बढ़त हासिल करके 80,519.34 अंक पर बंद हुआ था। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स में 996.17 अंक या 1.24 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी और सेंसेक्स ने नए ऑल-टाइम हाई 80,893.51 अंक को भी टच कर लिया था।
TCS के Mid Cap में उछाल
12 जुलाई को TCS के शेयरों में शानदार तेजी आई थी। कंपनी के शेयर 7 फीसदी चढ़कर 4,182.45 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। शेयरों में आई तेजी की वजह से TCS का Mid Cap 62,393.92 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,14,133.45 करोड़ रुपये हो गया।
TCS ने अपने तिमाही नतीजों में बताया कि कंपनी की ग्रोथ 8.7 फीसदी दर्ज हुआ है। जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12,040 करोड़ रुपये रहा। आपको बता दें कि
यह विडियो भी देखें
https://www.youtube.com/watch?v=twgAUc2tYrk&pp=ygUUdGNzIHNoYXJlIG5ld3MgdG9kYXk%3D
इन फर्म की Mid Cap में हुआ कितना इजाफा
- ITC ने अपने Mid Cap में 31,858.83 करोड़ रुपये जोड़ें हैं और अब कंपनी का वैल्यूएशन 5,73,258.78 करोड़ रुपये हो गया है।
- INFOSYS के बाजार पूंजीकरण में 26,905.14 करोड़ रुपये का उछाल आया है। अब INFOSYS का Mid Cap 7,10,827.27 करोड़ रुपये हो गया है।
- जीवन बीमा निगम (LIC) ने मार्केट कैपिटलाइजेशन में 22,422.12 रुपये का उछाल आया है और अब LIC का Mid Cap 6,64,947.01 करोड़ रुपये है।
- हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 17,668.92 करोड़ रुपये बढ़कर 6,16,156.81 करोड़ रुपये हो गया।
- देश की टॉप-1 फर्म रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण 9,066.19 करोड़ रुपये बढ़कर 21,60,628.75 करोड़ रुपये हो गया।
- भारती एयरटेल का एम-कैप 1,910.5 करोड़ रुपये बढ़कर 8,15,705.36 करोड़ रुपये हो गया है।
इन कंपनियों के एम-कैप में आई गिरावट
- देश के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक के बाजार पूंजीकरण में इस हफ्ते गिरावट आई है। बैंक का मूल्यांकन 18,069.29 करोड़ रुपये घटकर 12,35,825.35 करोड़ रुपये हो गया।
- State Bank Of India के mid cap भी 356.99 करोड़ रुपये घटकर 7,67,204.26 करोड़ रुपये हो गया।
- ICICI बैंक के बाजार पूंजीकरण 210.5 करोड़ रुपये घटकर 8,67,668.16 करोड़ रुपये रह गया।
ये हैं देश की टॉप कंपनियां
सबसे ज्यादा बाजार पूंजीकरण के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज नंबर वन पर हैं। इसके बाद, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इन्फोसिस , एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC आते हैं।
Mukesh Ambani की Reliance फिर नंबर-1
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड सेंसेक्स की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में अपना दबदबा बनाए हुए हैं और इस रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज है. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.
READ MORE HERE:
https://hindii24.com/firing-on-donald-trump-donald-trump/
https://hindii24.com/ccil-recruitment-2024-cotton-corporation-of-india/