1-Rahul Gandhi-
पटना में राहुल गांधी के खिलाफ हिंदुओं का अपमान करने के आरोप में शिकायत दी गई है। बीजपी के एक नेता ने थाने में आवेदन देकर राहुल गांधी पर FIR दर्ज किए जाने की मांग की है। उधर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी ने भी राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है।
2-Bihar :
Patna के नेता समार्ट का कहना है कि -हिंदुओं को अपमानित करने वाले राहुल सार्वजनिक तौर पर मांगें माफी , और कहा ऐसे मानसिक रोगियों का कोई उपचार नहीं है।
3-Patna-
राहुल गांधी का लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनना कांग्रेस के लिए जितना उत्साहजनक है, उतना ही उनकी बेलगाम और बेतुकी जुबान पार्टी की सेहत के लिए नुकसानदेह है। वे कब क्या बोल जाएं, कोई नहीं जानता। संसद में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा, पर बोल गए देश के बहुसंख्यक हिन्दुओं के खिलाफ। भाजपा के लिए राहुल या कांग्रेस की खिंचाई का इससे बहाना मिल गया है। पहले से ही कांग्रेस मुक्त भारत का राग अलापने वाली भाजपा को राहुल की खिंचाई का इससे बड़ा मौका मिल गया है। बिहार में तो इसे लेकर भाजपा नेताओं में इतना गुस्सा है कि पटना के गांधी मैदान थाने में राहुल के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी राहुल गांधी की खूब खिंचाई की है। जेडीयू के किसी बड़े नेता का तो इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन गुस्सा तो हर हिन्दू नेता के दिल में है। भले ही वह भाजपा विरोधी ही क्यों न हो।
4-Hindu के बारे में क्या कहा Rahul Gandhi ने:
Rahul Gandhi सोमवार को लोकसभा में 90 मिनट बोले। 18वीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में उन्हें बोलने का पहला मौका मिला था। उन्होंने मणिपुर का मुद्दा उठाया। और भी कई मुद्दों पर बात की। पर, उन्होंने भाजपा की आलोचना के क्रम में जब यह कहा कि देश में हिंसा, नफरत तथा डर फैलाने का काम भाजपा करती है। ये लोग (भाजपाई) हिंदू नहीं हैं। राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए हालांकि यह भी कहा कि हिंदू कभी हिंसा नहीं कर सकता। कभी नफरत और डर नहीं फैला सकता। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी युवाओं, छात्रों, किसानों मजदूरों, दलितों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों में डर पैदा करने का काम करती है। बीजेपी के लोग अल्पसंख्यकों, मुसलमानों, सिखों और ईसाइयों को डराते-धमकाते हैं। उन पर हमले करते हैं। उनके खिलाफ नफरत फैलाते हैं। हालांकि इसके बवजूद अल्पसंख्यक इस देश के साथ चट्टान की तरह मजबूती से खड़े रहते हैं।
Rahul Gandhi के सभा में दिए गए बयान पर भड़के भाजपा सांसद रवि किशन:
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करनी थी और वे(राहुल गांधी) पूरे 100 करोड़ हिंदुओं पर आ गए। आज के उनके भाषण में अपरिपक्वता तो झलकी थी लेकिन वे केवल उकसाने के लिए ही आए थे। उनमें पीड़ा नजर नहीं आ रही थी। वे मजाक कर रहे थे। वे भगवान शिव की तस्वीर के साथ जिस तरह से खेल रहे थे।एक हिंदू होने के नाते, शिव भक्त होने के नाते मैं आज बहुत दुखी हुआ।
6-Patna के थाने में FIR के लिए Application दर्ज:-
हिन्दुओं को लेकर राहुल गांधी के संसद में दिए बयान पर मचे घमासान के बीच भाजपा नेता कृष्ण सिंह कल्लू ने पटना के गांधी मैदान थाने में राहुल के खिलाफ प्रथामिकी दर्ज करने के लिए आवेदन तक दे दिया है। दी गई शिकायत में कहा गया है कि राहुल ने हिन्दुओं के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर पूरे हिन्दू समाज का अपमान किया है। इससे हिन्दुओं को भारी ठेस पहुंची है। इस शिकायत में राहुल गांधी पर FIR दर्ज करने, उनकी संसद सदस्यता रद्द करने और मुकदमा चलाए जाने की मांग की गई है।
READ MORE HERE- http://hindii24.com https://www.bhaskar.com/national/news/parliament-live-update-rahul-gandhi-amit-shah-pm-narendra-modi-bjp-congress-neet-agniveer-133256087.html