Royal Enfield Guerrilla 450 Launched: रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 भारतीय बाजार में आ गई है. इस बाइक में हिमालयन 450 जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इस बाइक की कीमत दो लाख रुपये से भी ज्यादा है.
Royal Enfield Guerrilla 450 Price: रॉयल एनफील्ड ने नई गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) 2.39 लाख रुपये में भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. हिमालयन 450 (Himalayan 450) की सफलता के बाद कंपनी ये नई बाइक लेकर आई है. हिमालयन 450 को रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल मार्केट में पेश किया था. कंपनी इस बाइक में तीन वेरिएंट्स लेकर आई है. इसमें एनालॉग, डैश और फ्लैश शामिल हैं.
Guerrilla 450 की बुकिंग्स हुई शुरू
गुरिल्ला 450 के लिए हिमालयन एक डोनर मॉडल है. इस वजह से इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स में काफी समानता देखने को मिल सकती है. देश में गुरिल्ला 450 की बुकिंग्स को शुरू कर दिया गया है. वहीं इस बाइक की टेस्ट राइड्स को 1 अगस्त से शुरू किया जाएगा. एक तरफ हिमालयन 450 जहां ए़डवेंचर टूर के लिए है. वहीं गुरिल्ला 450 रोडस्टर है. इस खासतौर पर शहरी सड़कों के लिए लाया गया है.
Guerrilla 450 का डिजाइन
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में सर्कुलर एलईडी हेडलैम्प लगी हैं, जो कि कंपनी की नई बाइक्स में देखी जा सकती हैं. इस मोटरसाइकिल में लगी टेल लैम्प और एक्सहॉस्ट यूनिट को हिमालयन 450 से लिया गया है. वहीं इन दोनों बाइक्स की सीट में अंतर रखा गया है. गुरिल्ला 450 में लगी सीट सिंगल पीस यूनिट में है जबकि हिमालयन 450 में स्प्लिट सीट दी गई है.
https://hindii24.com/rajasthan-bstc-pre-deled-result/
रॉयल एनफील्ड की नई बाइक की पावर
गुरिल्ला 450 में शेरपा 450 इंजन लगा है, जो कि हिमालयन 450 में भी बेहतर परफॉर्मेंस दे रहा है. ये 452 cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है. इस इंजन से बाइक को 8,000 rpm पर 39.52 bhp की पावर मिलती है और 5,500 rpm पर 40 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस बाइक में स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स लगा है.
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के फीचर्स
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में हिमालयन 450 की तरह ही एक छोटा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है, जिसे गूगल मैप्स (Google Maps) से जोड़ा गया है. वहीं इस बाइक के लोअर वेरिएंट की बात करें, तो इसमें डिजिटल डिस्प्ले के साथ में एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो कि रॉयल एनफील्ड की बाइक्स शॉटगन 650 (Shotgun 650), सुपर मीटीयोर 650 (Super Meteor 650) और बाकी मोटरसाइकिल में भी दिया गया है.
https://hindii24.com/iimc-recruitment-for-non-teaching-posts/
Guerrilla 450 की कीमत
रॉयल एनफील्ड की गुरिल्ला 450 में 1,440 mm का व्हील बेस और 169 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. इस बाइक की सीट की लंबाई 780 mm है और इस गाड़ी का वजन गाड़ी के टैंक के फुल भरे जाने के बाद 185 किलोग्राम है. इस बाइक में 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है. रॉयल एनफील्ड की इस शानदार बाइक की कीमत 2.39 लाख रुपये से शुरू है.
Guerrilla 450: वेरिएंट और प्राइस
रॉयल एनफील्ड ने गुरिल्ला 450 मोटरसाइकल को एनालॉग, डैश और फ्लैश जैसे 3 वेरिएंट में पेश किया है, जो कि अलग-अलग कलर ऑप्शन में हैं। गुरिल्ला 450 का एनालॉग वेरिएंट स्मोक सिल्वर और प्लाया ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 2,39,000 रुपये है। वहीं, गुरिल्ला 450 का डैश वेरिएंट प्लाया ब्लैक और गोल्ड डिप कलर ऑप्शन में है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 2,49,000 रुपये है। गुरिल्ला 450 का टॉप वेरिएंट फ्लैश भी येलो रिबन और ब्रावा ब्लू जैसे दो कलर ऑप्शन में है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 2,54,000 रुपये है।
Guerrilla 450: ब्रेक्स, सस्पेंशन और राइडिंग मोड्स
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में 17-17 इंच के फ्रंट और रियर ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। बाद बाकी इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक और 43 एमएम टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और लिंकेज टायप मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ये खूबियां राइडर को सही आराम देते हैं। इस बाइक में अल्ट्रा रिस्पॉन्सिव मैनेजमेंट सिस्टम और राइड बाय वायर टेक्नॉलजी के साथ बी परफॉर्मेंस मोड और ईको मोड जैसे दो राइड मोड भी दिए गए हैं, जिसे राइडर अपनी जरूरत और मूड के अनुसार इस्तेमाल कर बाइक राइडिंग का मजा दोगुना कर सकते हैं।
Guerrilla 450: बुकिंग और डिलीवरी
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की भारत और विदेशों में आज 17 जुलाई से बुकिंग शुरू हो गई है और आगामी एक अगस्त से इसकी राइड और बिक्री शुरू हो जाएगी।
Guerrilla 450: भारत में कब खरीद सकेंगे लोग
आप भी अगर रॉयल एनफील्ड की नई गुरिल्ला 450 मोटरसाइकल का इंतजार कर रहे हैं तो अगले महीने इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। कंपनी आने वाले समय में इसके बारे में और भी विस्तार से बता देगी।
READ MORE HERE-